रामायण पर बनी बॉलीवुड की पहली मूवी लंका दहन थी ये फिल्म दादासाहेब फाल्के ने राजा हरिश्चंद्र बनाने के बाद बनाई थी राजा हरिश्चंद्र की तरह ये भी एक मूक फिल्म थी इस फिल्म में बॉलीवुड का पहले डबल रोल किया गया था उस समय महिलाएं फिल्म में काम करने से कतराती थीं तो ऐसे में माता सीता और श्री राम का रोल अन्ना सालुंके ने किया था ये फिल्म करीब 6 मिनट लंबी थी इतिहासकार अमृत गंगर के मुताबिक फिल्म ने तगड़ी कमाई की थी कमाई इतनी थी कि सिक्कों की बोरियों को बैलगाड़ियों में लादकर ले जाया जाता था फिल्म को देखने के लिए लोग चप्पल-जूते बाहर उतारकर जाते थे