एक्ट्रेस लारा दत्ता 44 की उम्र में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं इस उम्र में लारा एकदम फिट नजर आती हैं लारा दत्ता खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं फिट रहने के लिए लारा दत्ता जिम के साथ योगा का सहारा लेती हैं लारा दत्ता फिटनेस फ्रीक हैं लारा अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखती हैं गर्भावस्था के दौरान भी लारा ने खुद को शांत रखा और जितना हो सके फिट रहने की कोशिश की एक बच्ची को जन्म देने के बाद भी लारा अपने फिगर को बरकरार रखने में सफल रही हैं लारा सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती हैं लारा लेटेस्ट फोटोज में एकदम जवां नजर आती हैं