भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की सबसे बड़ा जिला कौन सा है? भारत के सबसे बड़े जिले का नाम कच्छ है यह गुजरात में स्थित है क्षेत्रफल के हिसाब से इसे सबसे बड़ा जिला कहा जाता है गुजरात के इस जिले का कुल क्षेत्रफल 45,674 वर्ग किलोमीटर है जो अकेले इस राज्य की 23.7 फीसदी हिस्से को कवर करता है इस जिले का आधा से अधिक एरिया रेगिस्तान से भरा हुआ है जो वहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी है बता दें कि कभी कच्छ नाम से भारत में एक राज्य हुआ करता था.