हिंदू धर्म में ऋग्वेद को सबसे प्राचीन किताब माना जाता है.

कहते हैं ऋग्वेदकाल से पहले धरती पर लोग जंगली जीवन व्यतीत करते थे.

कहते हैं पृथ्वी के पहले पुरुष स्वायंभुव मनु धरती के पहले शासक थे.

मनु के काल में धरती पर मौजूद 7 द्वीपों में से मात्र एक द्वीप पर ही जीव रहते थे.

मनु के बाद उनके पुत्र राजा प्रियव्रत ने धरती पर शासन किया.

हालांकि भागवत महापुराण में धरती का प्रथम राजा पृथु का वर्णन है.

कहते हैं राजा पृथु ने ही धरती को सर्वप्रथम समतल कर रहने और उपज के योग्य बनाया था.

पृथु ने ही ‘पुर’ नाम की नगरी बनाई. इसके बाद लोग जंगल से निकलकर नगरी में बसे, जहां उन्हें सारी सुविधाएं मिलीं.