संगीतकार पंडित दीनानाथ के घर जन्मीं लता मंगेशकर की आज डेथ एनिवर्सरी है
उनके पिता दीनानाथ और मां शेवांति ने उनका नाम हेमा रखा था
उन्हें पहला ब्रेक गाने के लिए नहीं एक नाटक में एक्टिंग के लिए मिला
उन्होंने पहली बार एक मराठी फिल्म किति हसाल के लिए गाना गाया था लेकिन ये रिलीज नहीं हुआ
उनका पहला गाना जो रिलीज हुआ वह था नैथली चैत्राची नवलाई
पाहिली मंगलागौर, बड़ी मां और जीवन यात्रा जैसी फिल्मों में वह काम कर चुकी हैं
साल 1942 से लता मंगेशकर ने अपने करियर की शुरुआत की थी
लता मंगेशकर को गाने के अलावा फोटो खिंचवाने का भी बहुत शौक था