मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह लाफ्टर की क्वीन हैं

भारती ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है

लेकिन, अब भारती अपने एक-एक शो के करोड़ों में चार्ज करती हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती की एक महीने की कमाई 25 लाख रुपये से ज्यादा है

भारती सिंह कॉमेडी के साथ-साथ कई शो को होस्ट भी करती हैं

शो की होस्टिंग में भारती के साथ में उनके हसबैंड हर्ष लिंबाचिया भी नजर आते हैं

भारती शो को होस्ट करने के दौरान एक एपिसोड के 6 से 7 लाख रुपये लेती हैं

देखा जाए तो भारती की सालाना इनकम 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है

कॉमेडियन भारती सिंह की 2023 की नेट वर्थ 3 मिलियन डॉलर है

भारतीय करेंसी में यह नेट वर्थ करीब 24 करोड़ रुपये है