अक्सर फिल्मों के नाम बड़े विवाद खड़े कर देते हैं जिसकी वजह से कई फिल्मों के नाम ऐन मौके पर बदलने पड़े इस लिस्ट में कई फिल्मों के नाम शामिल हैं जान्हवी कपूर की फिल्म रूही का नाम पहले रूही अफ्जा था श्रद्धा कपूर स्टार फिल्म हसीना पार्कर साल 2017 में रिलीज हुई थी पहले इस मूवी का नाम हसीना द क्वीन ऑफ मुंबई रखा गया था बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी का नाम पहले लक्ष्मी बॉम्ब था इस फिल्म के नाम को लेकर बवाल हुआ था जिससे ये नाम बदल दिया गया था बॉलीवुड फिल्म बिल्लू का नाम पहले बिल्लू बार्बर था फिल्म जेंटलमैन है क्या? का नाम मेंटल है क्या? रखा गया था