घर में वास्तु दोष के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में व्यक्ति कर्ज में डूबता चला जाता है. धन की समास्या से मुक्ति पाने के लिए मां लक्ष्मी और कुबेर की मूर्ति को घर में जरुर स्थापित करें. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लक्ष्मी जी बैठी हुई प्रतिमा स्थापित करने से धन आगमन कभी रुकता नहीं. वहीं कुबेर जी को मूर्ति घर में होने से धन के साथ वैभव भी प्राप्त होता है, साधक को किसी चीज की कमी नहीं होती. कुबेरी जी की मूर्ति उत्तर दिशा में रखें, इससे कमाई के स्तोत्र बढ़ते हैं सुख-समृद्धि आती है. वहीं तिजोरी में कुबेर देवता की मूर्ति रखने से पैसों की कभी किल्लत नहीं रहती. हाथ में धन टिकता है. कहते हैं जिस घर में गणपति के साथ लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित हो वहां धन की कभी समस्या नहीं आती.