धन वैभव की देवी मां लक्ष्मी का वास जहां होता है, वह घर सुख-संपदा से भर जाता है. मां लक्ष्मी की कृपा से कभी भी धन संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. लेकिन कुछ ऐसे काम होते हैं, जो लक्ष्मी जी को बिल्कुल भी पसंद नहीं. जिन घरों में ये काम होते हैं, वहां मां लक्ष्मी तनिक देर भी वास नहीं करतीं. इतना ही नहीं इन कामों से नाराज होकर लक्ष्मी जी उल्टे पांव ही लौट जाती है. जो लोग शुक्रवार को उधारी लेन-देन करते हैं उनपर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती. जिन घरों में महिलाओं का अपमान होता है, वहां भी लक्ष्मी वास नहीं करती हैं. उत्तर दिशा मां लक्ष्मी और कुबेर देव की दिशा मानी जाती है. इसलिए इस दिशा को गंदा न रखें. यदि आप नियमों का पालन करेंगे और पूजा-पाठ करेंगे तो लक्ष्मी जी आपसे जरूर प्रसन्न होंगी.