धनवान बनने के लिए मां लक्ष्मी की कृपा बहुत जरुरी है लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर-खुद को साफ रखें.

दानी और उदार व्यक्ति को कभी धन का अभाव नहीं रहता. इसलिए अपने सामर्थ्य अनुसार दान करते रहें.

बुजुर्ग, महिलाओं की इज्जत करें. पैसों, पद का गुरूर न करें. धनवान बनन के लिए व्यवहार और वाणी में नरमी होनी चाहिए.

रात को झूठे बर्तन किचन में न रखें, बेवजह के खर्चों पर रोक लगाए. बिस्तर पर बैठकर भोजन न करें.

आपके रहन-सहन का ग्रहों से खास संबंध है. हमेशा साफ, धुले कपड़े पहने इससे शुक्र बलवान होता है, धन में वृद्धि होती है.

क्रोध, आलस, घमंड ये व्यक्ति की सफलता की राह में रोड़ा है इनसे दूरी बनाने वालों को धन का साथ सुख भी मिलता है.

रोजाना गाय को ताजी रोटी खिलाएं, इससे देवी लक्ष्मी घर में वास करती हैं.

बेसहारा व्यक्ति, गरीब को अपने हित के लिए परेशान न करें. धर्म के रास्ते चलकर ही कमाई करें. संपन्नता आएगी.