शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन है.



इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लाल या गुलाबी रंग का गुलाब मां को चढ़ाएं.



इस दिन श्री यंत्र की पूजा करने से मां प्रसन्न होती है और अपनी कृपा बरसाती हैं,



मां की पूजा में गोमती च्रक रखें, इसके बाद इसको अपनी तिजोरी में रखें.



अपने घर को साफ और स्वच्छ रखें, मां लक्ष्मी का वास साफ घर में होता है.



अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं.



शुक्रवार के दिन हो सके तो मां के लिए वैभव लक्ष्मी का व्रत जरुर रखें.



लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर आपके धन-धान्य भरेंगी और आपको आशीर्वाद देंगी.



शुक्रवार के इन अचूक उपाय को जरुर ध्यान में रखें.