जनवरी साल 2022 से अभी तक कर्मचारियों की बड़ी संख्या में नौकरी गई है.



2022 के तुलना में इस साल ज्यादा लोगों ने नौकरी गंवाई है.



कर्मचारियों को निकालने वाले कंपनियों में अमेजन से लेकर, मेटा, ट्विटर जैसी कई कंपनियां शामिल हैं.



दूसरी ओर स्टार्टअप कंपनियों ने भी खूब छंटनी की है.



छंटनी का असर सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर में देखने को मिला है, जहां सबसे ज्यादा छंटनी हुई है.



Layoffs Tracker डाटा के मुताबिक मार्च के दौरान 75 कंपनियों ने इस साल 36 हजार से ज्यादा छंटनी की है.



वहीं फरवरी में 168 कंपनियों ने 53 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला है.



इसके अलावा जनवरी 2022 से लेकर 2023 में अभी तक 1227 फर्म ने छंटनी की है.



2022 से अबतक कुल 4 लाख 51 हजार 499 लोगों की नौकरी गई है.



ये छंटनी भारत से लेकर ग्लोबल स्तर और स्टार्टअप से लेकर आईटी सेक्टर तक हुई है.