ग्लोबल स्तर पर इस कंपनी ने 5 हजार कर्मचारियों की छंटनी की है.



अमेरिका की जनरल मोटर्स कंपनी भी छंटनी के दौर में शामिल हो चुकी है.



5 हजार लोगों को निकालने से कंपनी को हर साल 1 अरब डाॅलर का फायदा होगा.



सीएफओ पाॅल जैकबसन के मुताबिक 81 हजार कुल व्हाइट काॅलर जाॅब में से 6 फीसदी की कटौती है.



कंपनी का प्लान है कि इस साल 2 अरब डाॅलर की बचत करना है.



ऐसे में और कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है. साथ ही सैलरी में भी कटौती हो सकती है.



कंपनी के सीईओ ने फरवरी में ही बताया था कि 5 हजार लोगों की छंटनी हो सकती है.



साथ ही सैलरी में कटौती करके 2 अरब डाॅलर की बचत किया जाएगा.



जनरल मोटर्स ने कहा कि वह अपने कुल खर्च का फोकस इलेक्ट्रिक वाहन पर करेगा.



इलेक्ट्रिक वाहन पर कुल खर्च का 75 फीसदी रकम खर्च करने की योजना है.