50 हजार रुपये किलो मिलता है दुनिया का सबसे महंगा आलू आलू एक ऐसी सब्जी है जो हर घर में उपलब्ध रहती है यह सस्ती सब्जियों में से एक है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई आलू की कीमत 40 से 50 हजार रुपये है यहां एक ऐसे प्रकार के आलू के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 40 हजार रुपये किलो से लेकर 50 हजार रुपये किलो है Le Bonnotte किस्म का आलू एक असाधारण दुर्लभ है और यह साल में सिर्फ 10 दिन के लिए उपलब्ध होता है इस आलू की खेती सिर्फ फ्रांस में Ile De Noirmoutier द्वीप पर होती है यह केवल 50 वर्ग मीटर की रेतीली भूमि पर उगाई जाती है इसका स्वाद भी अन्य आलू की किस्त से अलग होता है