गर्मियों के मौसम मे डेंगू का खतरा बढ़ जाता है

डेंगू मच्छर ज्यादा दोपहर के समय में काटते हैं

सूर्योदय के 2 घंटे बाद और 1 घंटे पहले

इससे बचने के लिए आप फुल बाजू के कपड़े पहनें

पांव में जूते पहन कर रहें

घर के अंदर पानी नहीं जमने दें

कूलर, गमले, टायर में पानी नही जमने दें

रात में सोते समय मच्छरदानी लगाना ना भुलें

डेंगू मे तेज बुखार होता है

सिर दर्द और पेट दर्द से रहता है