ऑफिस में हर बॉस या हर लीडर का व्यवहार अलग होता है

ऑफिस में हर बॉस या हर लीडर का व्यवहार अलग होता है

कई बार छुट्टी मांगते ही अप्रूव हो जाती है तो कभी वर्क प्रेशर में छुट्टी कैंसिल भी होती है

यदि बॉस से छुट्टी मांगने में घबराहट होती है तो इन टिप्स और ट्रिक्स को आजमाएं

कुछ हो ना हो, आपके बॉस छुट्टी के लिए जरूर मान जाएंगे

अपने सीनियर या बॉस से छुट्टी मांगने से पहले ही अपना काम-प्रोजेक्ट पूरा कर लें

सही वक्त पर ही बॉस से छुट्टी की बात करें. बॉस का मूड या बिजी शेड्यूल आदि देख लें

छुट्टी मांगते टाइम झूठ ना बोलें. एक रीजनेबल रिक्वेस्ट भी बॉस को कन्वेंस करने के लिए काफी है

अच्छा रहेगा यदि महीने की शुरुआत में छुट्टी की डिटेल्स और एडवांस नोटिस दे दें

यदि वर्क प्रैशर में छुट्टी अप्रूव नहीं हो रही तो बॉस को अल्टरनेटिव सुझाएं, ताकि काम ना रुके

इमरजेंसी की बात अलग है, लेकिन एंड टाइम पर बॉस से छुट्टी ना मांगे. इससे को-वर्कर्स पर प्रेशर बढ़ेगा

इमरजेंसी की बात अलग है, लेकिन एंड टाइम पर बॉस से छुट्टी ना मांगे. इससे को-वर्कर्स पर प्रेशर बढ़ेगा