बांस टिम्बर और सजावट के कामों में बहुत इस्तेमाल होता है

लेकिन बांस में इसके अलावा भी बहुत गुण हैं

बांस औषधीय गुणों की खान भी है

बांस को खाने के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है

इसका अचार सर्दी में काफी कारगर साबित होता है

कद बढ़ाने के लिए भी बांस का उपयोग किया जा सकता है

वन अनुसंधान केन्द्र ने खाने वाले बांस की प्रजाति विकसित की है

इसकी कोपलों को खाने से बच्चों की लम्बाई बढ़ती है

बांस में कैल्सियम भी खासी मात्रा में पाया जाता है

बांस की कोपलों को खाने से
हड्डियां भी मजबूत होती हैं