रोटी सैंडविच बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत पड़ेगी

4 रोटी

प्याज,मक्का, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, वेजिटेबल ऑयल

अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, टमाटर केचप

मेयोनेज, पनीर, मक्खन, नमक

ये टेस्टी सैंडविच बनाने के लिए एक पैन लें और गैस पर रख दें

पैन में तेल डालें इसके गर्म होने पर इसमें प्याज, शिमला मिर्च और कॉर्न डालें

इसके बाद सभी को डालकर 2-3 मिनट पकाएं

तैयार मिक्सचर को रोटी के ऊपर फैलाएं और दूसरी रोटी से कवर कर दें

अब रोटी सैंडविच को मक्खन में क्रिस्पी होने तक पकाएं

आपका सैंडविच बनकर तैयार हो गया है

इसे चटनी या टोमैटो केचअप के साथ खाएं