बप्पी लहिरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है

बप्पी दा लेजेंड्री सिंगर और म्यूजिक कंपोजर थे.

उन्होंने तकरीबन 5000 गाने कंपोज किए थे

बप्पी दा सोना पहनने के बेहद शौक़ीन थे

उन्हें अमेरिकन सिंगर एल्विस प्रेस्ली को देख सोना पहनने की प्रेरणा मिली थी

गोल्ड पहनने पर एक बार राजकुमार ने उनका मजाक उड़ा दिया था

गोल्ड से लदे बप्पी दा को देख राजकुमार बोले थे-मंगलसूत्र और पहन लेते

बप्पी दा के पास तकरीबन 20 करोड़ की प्रॉपर्टी थी

बप्पी सोने को खुद के लिए लकी मानते थे