पाकिस्तान में महंगाई जनता ​का खून चूस रही है

यहां लोगों का गुजारा काफी मुश्किल हो रहा है

ये महंगाई बिल्कुल आसमान छू रही है

यह सब्जियां और फलों की कीमत दोगुनी होती जा रही है

लोग यहां 1 किलो आटे के लिए भी तरस रहे हैं

मुफ्त राशन के लिए लोगों में हड़कंप में जाता है

पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के अनुसार

यहां नींबू 200 रुपए में 250 ग्राम मिलता है

यानि की 800 रुपए में 1 किलो नींबू

पाकिस्तान का हाल दिन पर दिन बुरे होते जा रहे हैं