लियो का क्रेज धीरे धीरे शांत हो रहा है

तीसरे हफ्ते में कमाई में भारी गिरावट नजर आ रही है

तीसरे मंगलवार फिल्म ने 1.7 करोड़ की कमाई की

इस रफ्तार से फिल्म के लिए 350 करोड़ का आंकड़ा पार करना थोड़ा मुश्किल है

सैकनिल्क के मुताबिक लियो ने तीसरे बुधवार 1.55 करोड़ की कमाई की है

इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 333.65 करोड़ हो चुका है

दिवाली में सलमान की टाइगर 3 भी आ रही है

जिसके लिए लोगों ने बंपर एडवांस बुकिंग करवाई है

टाइगर 3 के कारण लियो के कलेक्शन पर असर पड़ना लाजमी है

देखना दिलचस्प होगा की टाइगर 3 के आगे लियो कितना टिक पाती है