थलापति विजय स्टारर फिल्म लियो ने अब तक थिएटर्स में शानदार परफॉर्म किया है

लेकिन दशहरे की छुट्टी के बाद से फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर काफी स्लो हो गया है

फिल्म 7वें दिन कलेक्शन के मामले में अचानक स्लो हो गई है

फिल्म ने छठे दिन भारत में 32.7 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया था

लॉन्ग वीकेंड के चलते फिल्म को कलेक्शन के मामले में अच्छा खासा फायदा हुआ

शनिवार को फिल्म ने 39.8 करोड़ और रविवार को 41.55 करोड़ कमाए

सोमवार को 35.7 करोड़ और मंगलवार को 32.7 करोड़ की कमाई हुई

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लियो’ की कमाई में 7वें दिन गिरावट आई है

7वें दिन फिल्म ने 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है

फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 262.30 करोड़ रुपये है वहीं वर्ल्डवाइड लियो 450 करोड़ के पार हो चुकी है