सिंह राशि को ज्योतिष शास्त्र में एक अहम

सिंह राशि को ज्योतिष शास्त्र में एक अहम राशि के तौर पर देखा जाता है.

कालपुरूष की कुंडली में सिंह राशि को

कालपुरूष की कुंडली में सिंह राशि को 5वीं राशि माना गया है.

सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. ज्योतिष ग्रंथों मे

सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. ज्योतिष ग्रंथों मे सूर्य को सभी ग्रहों का अधिपति यानि राजा माना है.

सूर्य का प्रभाव सिंह राशि वालों पर दिखाई

सूर्य का प्रभाव सिंह राशि वालों पर दिखाई देता है. इस राशि का चिन्ह भी सिंह है.

सभी जानते हैं सिंह को भी राजा बताया गया है.

सभी जानते हैं सिंह को भी राजा बताया गया है. इसलिए सिंह राशि वालों में लीडरशिप क्षमता

पाई जाती है. ये कभी समझौता नहीं करते हैं.

पाई जाती है. ये कभी समझौता नहीं करते हैं. जो नियम और अनुशासन की दृष्टि से सही

और उचित होता है, वो ही कार्य करते हैं.

और उचित होता है, वो ही कार्य करते हैं. कई बार इन्हें लोग घमंडी और क्रोधी भी

समझने लगते हैं, लेकिन इनका स्वभाव नारियल

समझने लगते हैं, लेकिन इनका स्वभाव नारियल की तरह होता है. यनि ऊपर से सख्त, अंदर से कोमल.

ये बात के पक्के होते हैं ये किसी को धोखा नहीं देते हैंं.

ये बात के पक्के होते हैं ये किसी को धोखा नहीं देते हैंं. अपने वचन या वादे पर अंत तक कायम रहते हैं.

ये अपनी मेहनत, ज्ञान और कुशलता से जीवन

ये अपनी मेहनत, ज्ञान और कुशलता से जीवन में उच्च स्तर की सफलता प्राप्त करते हैं.