आज के समय बिना मोबाइल फोन के हम जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते हैं

बिना मोबाइल के ऐसा महसूस होता है जैसे दुनिया से संपर्क ही टूट गया हो

जब मोबाइल फोन नहीं था तब लोगों के लिए सपना था कि वो कहीं से भी बात कर सकें

सोचिए वो दिन कितना ऐतिहासिक रहा होगा जब पहली बार मोबाइल कॉल की गई होगी

साल 1995 में यानी कि 27 साल पहले हमारे देश में पहली मोबाइल कॉल हुई थी

31 जुलाई 1995 को बंगाल में उस समय के मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने पहली मोबाइल कॉल की थी

उन्होंने भारतीय संचार इतिहास की पहली मोबाइल कॉल की थी

कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग से नई दिल्ली में संचार भवन से ये कॉल हुआ था

देश में पहली बार मोबाइल कॉल वाला यह दिन इतिहास में दर्ज हो गया

इसी तरह से भारत में ज्योति बसु का नाम भी इतिहास में दर्ज हो गया.