LGBTIQ की क्या है फुल फॉर्म? समलैंगिकों के समुदाय को एलजीबीटीआईक्यू कहते हैं यहां एल अक्षर से तात्पर्य लेस्बियन होता है जी वर्ड की बात की जाए तो इसका मतलब गे होता है बी का मतलब बाई-सेक्सुअल होता है टी वर्ड का अर्थ ट्रांसजेडर से है इसके अलावा आई की बात करें तो इसका मतलब इंटर सेक्सुअल होता है वहीं क्यू अक्षर का अर्थ क्वियर समुदाय से है इन सभी अक्षरों को जोड़ने के बाद बनता है LGBTIQ किसी भी समान लिंग के व्यक्ति के साथ यौन आकर्षक समलैंगिकता कहलाता है