भारत में गे और लेस्बियन मैरिज पर क्‍या है लोगों की राय?



समलैंगिक विवाह का मुद्दा अक्सर चर्चाओं में बना रहता है



भारत में इस मुद्दे को लेकर लोग अलग-अलग राय रखते हैं



प्यू रिसर्च ने हाल ही में कुछ आंकड़े पेश किए जो काफी चौंकाने वाले थे



गे और लेस्बियन मैरिज को लेकर जून 2022 से लेकर सितबंर 2023 तक का सर्वे किया गया



रिसर्च के मुताबिक, भारत के 53 प्रतिशत लोग समलैंगिक विवाह के पक्ष में हैं



इसके अलावा 43 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो इस विवाह के विरोध में है



इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जापान देश का है, जहां की 68 प्रतिशत आबादी पक्ष में है



दूसरे देश का नाम वियतनाम है तो वहीं लिस्ट में तीसरा नाम थाइलैंड का है



थाइलैंड के बाद लिस्ट में हांग-कांग का नाम है और फिर छठें स्थान पर भारत का नाम है