दुनिया में अलग-अलग तरह के देश हैं कहीं खूबसूरत झरने हैं, कहीं नदियां हैं तो कहीं जंगल दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां चारों तरफ रेत ही रेत है इस देश का नाम लीबिया है लीबिया अफ्रीका महाद्वीप के उत्तरी भाग में स्थित है लीबिया के लगभग 99 प्रतिशत हिस्सा में मरुस्थल है यह मरुस्थल धरती के सबसे शुष्क जगहों में से एक है इस रेगिस्तानी क्षेत्र में बारिश बहुत ही कम या न के बराबर होती है जिसके चलते यहां का तापमान भी बहुत ज्यादा होता है इस रेगिस्तान का बड़ा हिस्सा सहारा रेगिस्तान के अंतर्गत आता है