किसी सुबह की अच्छी शुरुआत
हमारे पूरे दिन को अच्छा बना सकती है.


सुबह की अच्छी शुरुआत से
जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.


अगर आप सुबह कोई काम करते
है या किसी वस्तु को सुबह देखतें है तो आपके जीवन में बाधा आ सकती है.


आइए जानते हैं सुबह उठकर
कौन से कार्य हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए.


सुबह उठते ही खुद को आईने
में नही देखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार ये शुभ नहीं माना जाता है.


सुबह के समय जूठे बर्तन देखने से
शरीर में सकारात्मक ऊर्जा में कमी आती है.


ऐसा माना जाता है कि घर में
जूठे बर्तन रखने से दरिद्रता आती है.


सुबह के समय परछाई देखने से
मनुष्य में तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है.


सुबह के समय एवं कभी भी
लड़ाई झगड़ा का ख्याल अपने मन में ना रखें.


काफी लोग हैं जो उठने के बाद भी
बिस्तर पर पड़े रहते हैं, ऐसा करना आपके सेहत के लिए काफी हानिकारक है.