टेंशन और अनचाहे तनाव से छुटाकारा पाने के लिए बहुत से लोग छुट्टियों में किसी ठंडी जगह पर घूमने जाते हैं. चलिए जानते हैं भारत की ऐसी ही 5 ठंडी जगहें जहां आप अपने परिवार के साथ वेकेशन को एन्जॉय कर सकते हैं. गर्मियों में आप मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में छुट्टियां बिताने का प्लान बना सकते हैं. यहां घूमने के लिए आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं. गर्मियों में ठंडक का एहसास पाना चाहते हैं तो झीलों की नगरी नैनाताल में वेकेशन प्लान कर सकते हैं. यहां की खूबसूरत वादियों और झीलों के बीच अपने परिवार के साथ आप काफी अच्छा महसूस करेंगे. अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो इस वेकेशन आप देवभूमि उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश जा सकते हैं. यहां कम बजट में आप खाने-पीने के अलावा राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और ट्रेकिंग का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला और कुफरी भीआप जा सकते है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और सुहावना मौसम गर्मियों में भी सुकून पहुंचाता है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित कसोल एक छोटा सा हिल स्टेशन है. कसोल में पार्वती नदी के पास आप सुकून भरे लम्हें बिता सकते हैं. इसके अलावा खिरगंगा में आप ट्रेकिंग कर सकते हैं.