वाराणसी भारत के उत्तर प्रदेश
राज्य में गंगा नदी के किनारे एक बेहद ही खूबसूरत शहर है.


वाराणसी में कई विशाल मंदिरों
के अलावा घाट और अन्य कई लोकप्रिय स्थान भी है.


काशी विश्वनाथ मंदिर 12
ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जिसके दर्शन करने के लिए हर साल लाखों संख्या में लोग यहां आते हैं.


अस्सी घाट वाराणसी और
लोगों का दिल है, साथ ही पर्यटक गंगा में सूर्यास्त और सूर्योदय का आनंद लेने आते हैं


वाराणसी में रामनगर किला राजा
का निवास स्थान है और क्षेत्रीय इतिहास को समर्पित एक संग्रहालय है.


संकट मोचन हनुमान मंदिर अस्सी
नदी के किनारे स्थित है, यह भगवान राम और हनुमान को समर्पित है.


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के
अंदर स्थित इस मंदिर में दर्शन करने लिए रोजाना पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है.


यह वह स्थान है जहां भगवान
ब्रह्मा ने दशा अश्वमेध यज्ञ किया था. यह घाट एक धार्मिक स्थल है.