सब्जी में गरम मसाला इस वक्त डालें स्वाद दो गुना हो जाएगा वैसे तो सब्जी में कई तरह के मसाला का इस्तेमाल करते हैं जो स्वाद गरम मसाले में है वो कोई और मसाले में नहीं कहते हैं की गरम मसाला किसी भी खाने की शान को बढ़ा देता है आइए जानते हैं सब्जी मे गरम मसाला किस वक्त डालें सब्जी में गरम मसाला खाना पकाने के आखिरी में डालना चाहिए इसे गैस बंद करने के पांच से दस मिनट पहले डालना चाहिए ताकि यह न केवल खाने को स्वादिष्ट बनाए बल्कि इसकी खुशबू को भी बढ़ाए अगर आप सब्जी में साबुत गरम मसाला का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे अन्य मसाले के साथ ही डाल सकते हैं