जीवन में अच्छी आदतें को अपनाना जरूरी होता है ऐसे में जीवन को बदलने के लिए अपनाएं ये आदतें सुबह को जल्दी उठें और कसरत करें अपनी सोच को पॉजिटिव रखें अपने गोल्स को अचीव करने के लिए मेहनत करें अच्छी किताबें पढ़ने की आदत डालें पॉजिटिव वाइब्स के लिए घर को साफ रखें कुछ नया सीखने की लालसा रखें दूसरे के प्रति अपना स्वभाव अच्छा रखें बड़ो का आदर करना सीखें.