हमारे फेफड़ों में कितनी हवा भर सकती है हर दिन हम लगभग 22,000 बार सांस लेते हैं सांस लेना जीवन का प्रतीक है आइए जानते हैं कि हमारे फेफड़ों में कितनी हवा भर सकती है हमारे फेफड़ों में हवा भरने की क्षमता लगभग 4-6 लीटर होती है यह क्षमता व्यक्ति की उम्र, शारीरिक संरचना और स्वास्थ्य के आधार पर अलग हो सकती है टाइडल वॉल्यूम यह सामान्य सांस लेते और छोड़ते समय फेफड़ों में वायु की मात्रा लगभग 500 मिलीलीटर होती है इंस्पायरेटरी रिजर्व वॉल्यूम यह लगभग 2-3 लीटर हो सकती है, सांस लेने पर फेफड़ों में आने वाली अतिरिक्त हवा होती है एक्सपायरेटरी रिजर्व वॉल्यूम जो लगभग 1 लीटर होती है, सामान्य सांस छोड़ने के बाद जबरन छोड़ी जाने वाली अतिरिक्त वायु होती है रेजिडुअल वॉल्यूम यह वह वायु है जो फेफड़ों में हमेशा बनी रहती है, यह पूरी तरह से बाहर नहीं निकलती लगभग 1-1.5 लीटर होती है