सबसे पहले शरीर में कहां जमा होती है शराब? शराब एक रासायनिक पदार्थ है, इसे एथेनॉल के रूप में जाना जाता है शराब पीना स्वास्थ्य के लिए कई तरह से हानिकारक हो सकता है शराब हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से असर करती है आइए जानते हैं कि सबसे पहले शरीर में शराब कहां जमा होती है शराब शरीर में कहीं जमा नहीं होती बल्कि, यह रक्त प्रवाह में घुलकर पूरे शरीर में फैलती है यह पेट और छोटी आंत से तेजी से अवशोषित होकर रक्त में जाती है रक्त के माध्यम से यह मस्तिष्क, यकृत (लिवर), और अन्य अंगों तक पहुंचती है लिवर शराब को मेटाबोलाइज करता है, जिसमें लिवर को काफी मशक्कत करनी पड़ती है लिवर इसे तुरंत प्रोसेस नहीं कर पाता, इस स्थिति में शराब खून और टिश्यूज में कुछ समय के लिए रहती है