इस हरे फल का रस बालों में लगाएं रोज, सफेदी हो जाएगी दूर बालों में कई चीजें लगाने से सफेदी दूर होती है चलिए आज हम आपको बताते हैं कौन से फल का रस बालों में लगाने से सफेदी दूर हो जाएगी आंवला को भारतीय गूजबेरी भी कहा जाता है इसे बालों के लिए एक आयुर्वेदिक वरदान के समान माना जाता है इसमें मौजूद विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और जरूरी पोषक तत्व बालों को पोषण देते हैं ताजा आंवले के रस को बालों की जड़ों पर पर लगाया जाता है जिससे बालों को समय से पहले सफेद होने की दिक्कत से छुटकारा मिलता है आप आंवले के रस को सीधा स्कैल्प पर लगा कर रख सकते हैं इसके बाद इसे 20 से 30 मिनट लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ कर सकते हैं