नेता ही नहीं कमाल के कवि भी थे वाजपेयी, पढ़ें उनके ये कोट्स पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 दिसंबर को 100वीं जयंती है नेता होने के साथ ही वह कमाल के कवि भी थे आइए आज हम आपको अटल बिहारी वाजपेयी के 10 मशहूर कोट्स बताते हैं छोटे मन से कोई बड़ा नहीं हो सकता, टूटे मने से कोई खड़ा नहीं हो सकता जीवन को टुकड़ों में नहीं बांटा जा सकता, उसका पूर्णता में ही विचार किया जाना चाहिए आतंकवाद एक नासूर बन गया है, यह मानवता का दुश्मन है संघर्ष से भागो मत, क्योंकि संघर्ष से ही जीवन की मिठास आती है कभी भी अपनी गलतियों को छुपाने की कोशिश मत करो इससे आप खुद को और दूसरों को धोखा देंगे आप दोस्तों को बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसियों को नहीं देशभक्ति का मतलब सिर्फ प्रेम नहीं बल्कि देश के प्रति जिम्मेदारी भी है गरीबी हटाओ का नारा लगाकर चुनाव जीतना आसान है लेकिन नारे गरीबी नहीं हटाते जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं, जिन्हें समभाव से देखा जाना चाहिए