स्किन को क्या फायदा पहुंचाती है फिटकरी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @stonedcrystals

स्किन केयर के लिए लोग कई तरह की चीज़ों का यूज करते हैं, उसमें फिटकरी भी शामिल है

Image Source: pexels

फिटकरी को पोटेशियम एलम के नाम से भी जाना जाता है

Image Source: @zerowasteemporium

ये एक नेचुरल मिनरल है, जिसका उपयोग कई तरह के कामों में किया जा सकता है

Image Source: @stonedcrystals

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि फिटकरी स्किन को क्या फायदा पहुंचाती है

Image Source: pexels

फिटकरी में एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं

Image Source: @kinuayarns

यह चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है

Image Source: pexels

साथ ही यह चेहरे पर बढ़े हुए पोर्स को भी कम करता है

Image Source: @mccallsorganics

इसका उपयोग करने से मुंहासे और दाग-धब्बों की समस्या कम हो सकती है

Image Source: pexels

साथ ही फिटकरी डेड स्किन सेल्स को हटाने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मदद करती है

Image Source: @stonedcrystals