चाय में अदरक कूटकर डालें या घिसकर? चाय पीना हर किसी को पसंद हाेता है चाय बनाते समय कई लोग अदरक को घीसकर और कई लोग कूटकर डालते हैं ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि चाय में अदरक कूटकर डालें या घिसकर अगर आप चाय में अदरक घिसकर डालते हैं तो इससे अदरक का रस डायरेक्ट चाय में चला जाता है इससे चाय बहुत अच्छी और कड़क बनती है इसलिए हमेशा चाय में अदरक किसकर ही डालें वहीं जब आप अदरक को कूटकर चाय में मिलाते हैं तो अदरक का रस ओखली में ही रह जाता है जिससे चाय में कम मात्रा में अदरक का रस जाता है वहीं इससे चाय का स्वाद इतना बेहतरीन नहीं आता है