वाइन के साथ क्यों खाए जाते हैं काले अंगूर? क्या आप जानते हैं कि वाइन के साथ काले अंगूर क्यों खाए जाते हैं काले अंगूरों से रेड वाइन बनाई जाती है इसलिए रेड वाइन के साथ काले अंगूर खाए जाते हैं रेड वाइन में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करते हैं ऑक्सीडेटिव तनाव से कैंसर और हृदय रोग जैसी कई बीमारियां हो सकती है रेड वाइन में मौजूद रेस्वेराट्रोल, अंगूर के छिलके में पाया जाने वाला नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट है वहीं शराब पीने के बाद खट्टे फल नहीं खाने चाहिए शराब या बीयर के साथ संतरा या अंगूर खाने से गैस हो सकती है