हेयर सीरम एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे हर कोई यूज कर सकता है

ये एक लिक्विड की तरह होता है

जो बालों को नरिशमेंट देता है

हेयर सीरम के इस्तेमाल से बालों में शाइन आती है

साथ में सीरम बालों को पोषण भी देता है

बालों की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है

बालों को डैमेज होने से रोकता है

अपने हेयर को स्टाइल करने से पहले आप हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं

सीरम का इस्तेमाल हमेशा साफ बालों पर ही करना चाहिए

शैम्पू करने के बाद आप सीरम लगा सकते हैं.