ये है प्याज की दुर्गंध को दूर करने का तरीका प्याज हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं बिना प्याज का खाने का स्वाद और तरीका दोनों ही अधूरा लगता है चलिए आज हम आपको बताते हैं प्याज की दुर्गंध को दूर करने का तरीका प्याज की दुर्गंध को दूर भगाने के लिए सिरका का इस्तेमाल कर सकते है सौंफ खाने से मुंह से खूशबू आती है और प्याज की दुर्गंध दूर हो सकती है खाना बनाने के बाद प्याज की तेज गंध को दूर करने लिए बेकिंग सोडा का इस्तमाल कर सकते है प्याज को किसी भी बर्तन या प्लास्टिक कंटेनर में रखने से उसकी गंध कई दिनों तक रह जाती है नींबू के छिलकों को सीधे उन पर रगड़ सकते हैं, यह तरीका प्याज की गंध को दूर करने में आपकी मदद करेगा