सस्ती जैकेट के लिए ये हैं गांधीनगर के बेस्ट ठिकाने दिल्ली में जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जाती है, वैसे ही ठंड के कपड़े थोक में बिकने शुरू हो जाते हैं ऐसे में लोग नए मार्केट खोजते हैं जहां से वे सस्ते और अच्छे कपड़े खरीद सकें ऐसा ही मार्केट दिल्ली का गांधीनगर है, जो एशिया का सबसे बड़ा थोक मार्केट है इस मार्केट को पंजाब के कुछ व्यापारियों ने 1971 में शुरू किया था यह मार्केट कम बजट में ज्यादा कपड़े मिलने के लिए मशहूर है आइए आपको बताते हैं, सस्ती जैकेट के लिए गांधीनगर के बेस्ट ठिकाने वर्ल्ड विन शॉप श्याम गली- यहां आपको महिलाओं के लिए अच्छे जैकेट सही दाम में मिल जाएंगे तपोधनी ट्रेडर्स प्रताप गली- यहां बच्चों के लिए सस्ते और वैरायटियों में जैकेट्स मिलते हैं शिवोन गारमेंट्स IX /160 गांधीनगर- यहां पुरुषों के लिए हर साइज के जैकेट्स सस्ते दामों में मिलते हैं