पैंट के रंग के हिसाब से ऐसे चुनें जूते पुरुषों की ड्रेस का आंकलन उनके जूते के साथ किया जाता है आपने कपड़े अच्छे पहनें हैं लेकिन जूतों का कॉम्बिनेशन सही नहीं है तो यह आपके लुक को खराब कर सकता है ऐसे में जरूरी होता है कि आप अपने जूतों का चुनाव अपने कपड़ों के अनुसार करें सफेद पैंट के साथ अगर आप नीले स्नीकर्स कैरी कर सकते हैं आप डार्क ब्लू रंग के जूतों को डार्क रंग के सूट या जींस के साथ पहन सकते हैं भूरे रंग के जूतों काे आप ब्लैक पैंट के साथ कैरी कर सकते हैं पार्टी के लिए आप पर्पल रंग के साथ ब्लू टी-शर्ट, शर्ट या जींस के साथ पहन सकते हैं टैन रंग के जूतों का आप नेवी ब्लू रंग के पैंट के साथ भी पहन सकते हैं यह लुक आपको स्टाइलिश दिखाएगा