एक साथ ऐसे वर्कआउट कर सकते हैं कपल साथ वर्कआउट करने से फिटनेस और रिश्ते मजबूत होते हैं आजकल कपल वर्कआउट का बहुत महत्व है जैसे विराट-अनुष्का और बिपाशा-करण इसका फायदा उठा रहे हैं लोग फिटनेस के लिए जिम,योग,स्विमिंग,साइक्लिंग और वॉक करते हैं लेकिन इस सफर में पार्टनर को शामिल करने से नतीजे बेहतर होते हैं साथ वर्कआउट करने से फिटनेस सुधरती है रिश्तों की छोटी समस्याएं भी कम होती हैं एक साथ वर्कआउट करने से स्ट्रेस लेवल कम होता है पार्टनर के साथ बातें शेयर करने से सुकून मिलता है