दिल्ली में कहां मिलते हैं सबसे सस्ते गर्म कपड़े? राजधानी दिल्ली में भीषण ठंड पड़ रही है विंटर शॉपिंग के लिए दिल्ली में कई सस्ते और अच्छे बाजार हैं उन बाजारों में कम कीमत और अच्छी क्वालिटी के कपड़े मिलते हैं आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली में कहां मिलते है सस्ते गर्म कपड़े सदर बाजार- इस पुराने और सस्ते बाजार में आप सर्दी के कपड़े थोक में भी खरीद सकते हैं पहाड़गंज मार्केट- इस बाजार में आपको भारतीय और विदेशी ब्रांड के कपड़े मिलते हैं अम्बेडकर नगर- इस मार्केट में सर्दियों के कपड़े सस्ते और बेस्ट हैं, ये मार्केट अच्छा ऑप्शन है चांदनी चौक - इस मार्केट में छोटे स्टॉल्स पर आपको गर्म कपड़े मिल सकते हैं सरोजनी नगर- इस मार्केट में महिलाओं के कपड़ो का अच्छा और सस्ता कलेक्शन मिल सकता है