ऐसी बीमारी जिसमें बचपन में ही बुढ़ापा आने लगता है

यह प्रोजेरिया नाम की एक रेयर बीमारी है

प्रो यानी पहले और जेरास मतलब बुढ़ापा यानी वक़्त से पहले बुढ़ापा

इसके कारण 12-13 साल की उम्र में बच्चे को बुढ़ापा घेर लेता है

दुनिया में बहुत कम लोगों को यह डिजीस है

प्रोजेरिया एक जेनेटिक बीमारी है

लैमिन-ए जीन में गड़बड़ी होने की वजह से यह बीमारी होती है

इसके लक्षण मैं बाल झड़ जाते हैं और दांत ख़राब होने लगते हैं

यह बीमारी अचानक ही हो जाती है

आज तक इसका इलाज नहीं ढूंढा जा सका