समझ से परे क्यों होती है डॉक्टर्स की राइटिंग? अक्सर डॉक्टर्स की राइटिंग किसी की समझ में नहीं आती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है दरअसल डॉक्टर्स की राइटिंग कई वजह से समझ से बाहर होती है डॉक्टर्स को एक समय में बहुत सारे मरीजों को अटेंड करना होता है जिसकी वजह से हड़बड़ी में डॉक्टरों की लिखावट खराब हो जाती है वहीं उनके हाथों की मांसपेशियां भी थक जाती है जिससे कम समय में हड़बड़ी से उनकी लिखावट अक्सर खराब होती है इसके अलावा कई मेडिकल टर्म के स्पेलिंग इतनी लंबी होती है कि वो हर किसी को याद नहीं हो सकता है ऐसे में डॉक्टर्स इस तरीके से लिखते हैं कि उसका नाम गलत होने पर भी आप समझ नहीं पाते हैं लेकिन कोड की वजह से मेडिकल स्टोर वाला समझ जाता है