अधिकतर घरों में खाना बनाने के लिए सबसे ज्यादा स्टेनलेस स्टील के कुकवेयर का उपयोग किया जाता है अक्सर इन बर्तनों के निचले हिस्से में खाना चिपक जाता है जिससे दाग बन जाता है और इसे छुड़ाना मुश्किल होता है जिसके कारण बर्तन कुछ वक्त बाद में पुराने दिखाई देने लगते है आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने स्टील के बर्तनों को एकदम नया रख सकते है स्टील के बर्तनों में ग्रिलिंग न करें, ज्यादा देर तक आंच पर रहने से बर्तनों को नुकसान पहुंचता है खाना बनाते समय बटर,ऑयल और फूड सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए कई बार तेज आंच के वजह से ये बर्तन में चिपक जाते हैं फिर उसे निकालना मुश्किल होता है स्टील के बर्तनों में डीप फ्राई नही करना चाहिए क्योंकि इन बर्तनों में एक स्मोक प्वाइंट होता है जब आप डीप फ्राई करते है तब वो स्मोक पॉइंट से ज्यादा कालापन आने लगता है