बच्चों की सही तरीके से परवरिश करना बहुत जरूरी है

ऐसे में अपने बच्चों की परवरिश करते समय इन बातों का रखें ध्यान

अपने बच्चे को प्यार और जिद के बीच में फर्क समझाएं

बच्चे की जब कोई जिद पूरी नहीं होती है

तब बच्चे समझते हैं कि माता-पिता उनसे प्यार नहीं करते

ऐसे में जिद और प्यार के बीच में फर्क करना जरूर सिखाएं

घर के अंदर भी बच्चों को अनुशासन सिखाएं

जैसे-जैसे बच्चा बड़ा हो, उसे अपने छोटे-छोटे निर्णय खुद लेने दें

बच्चों के सावल करने पर उन्हें डांटे नहीं

बच्चों को बड़ों की इज्जत करना सिखाएं.