होली के त्योहार पर लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं

लेकिन होली खेलने के बाद रंग को हटाना कई बार मुश्किल हो जाता है

ऐसे में होली का रंग हटाने के लिए साबुन का इस्तेमाल न करें

साबुन की जगह इस तरह से हटाएं होली का रंग

रंग हटाने के लिए दही में नींबू मिलाकर लगाएं

चावल के आटे में दही मिलाकर लगाने से रंग साफ होगा

बेसन, दही और दूध का मिक्सचर लगाएं

संतरे के छिलके, दूध और बादाम का पेस्ट बनाकर लगाएं

इन सभी पेस्ट को स्किन पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें

इस तरीकों से होली के रंग को आसानी से हटाया जा सकता है.